Avanish Dixit: नगर निगम ने नहीं दिए नाला सफाई के दस्तावेज...अवनीश दीक्षित से जुड़ी संपत्तियों की जांच में आई तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पुलिस कमिश्नर ने डीएम को पत्र भेज मजिस्ट्रेटी जांच को कहा

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कंपाउंड की जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल गए पूर्व प्रेसक्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित से जुड़े कब्जे, अपराध से बनाई संपत्तियों की जांच पुलिस तेजी से कर रही है। नाला सफाई में घोटाला आदि की भी जांच पुलिस की अलग-अलग टीमें कर रही हैं। इसी कड़ी में श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स के अलावा नगर निगम की एक कंपनी के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है।

नगर निगम ने नाला सफाई से जुड़े दस्तावेज पुलिस के मांगने पर भी नहीं उपलब्ध कराए। अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर निगम, केस्को से कंपनी से जुड़े सारे दस्तावेज उपलब्ध कराकर मजिस्ट्रेटी जांच के लिए कहा गया है। 

अवनीश दीक्षित के करीबी जितेश झा की श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स और उससे हरेन्द्र मसीह की संस्था में पैसे लेनदेन की पुष्टि होने के बाद पुलिस अवनीश और उससे जुड़ी सभी चल अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। ऐसे में नगर निगम में नाला सफाई का ठेका उठाने वाली एक कंपनी के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली जिस पर जांच शुरू की गई।

इस मामले में पुलिस ने नगर निगम से कंपनी से जुड़े दस्तावेज मांगे लेकिन नगर निगम की तरफ से सिर्फ लेबरों के नाम और पते ही दिए गए। इसके अलावा कोई भी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भिजवाकर नगर निगम से कंपनी के दस्तावेज दिलवाने की बात कही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम में नाला सफाई का टेंडर कंपनी ने उठाया था।

इसमें 1.5 करोड़ रुपये की अनियमितता की जानकारी हुई है। जिलाधिकारी से कहा गया है कि इस मामले की मजिस्ट्रेट के जरिए जांच करा ली जाए। पुलिस कमिश्नर की तरफ से ईपीएफओ के अधिकारियों को पत्र भेजकर यह जानकारी मांगी गई कि लेबरों का पीएफ कैसे कटता है और उसमें कंपनी द्वारा पैसा जमा कराने का क्या तरीका होता है। 

नाला सफाई का ठेका उठाने वाली कंपनी के दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन नगर निगम ने केवल लेबरों की नाम की सूची दी। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। वहां पर कंपनी ने कैसे ठेका उठाया है। 1.5 करोड़ रुपये की अनियमितता को लेकर मजिस्ट्रेट से जांच कराने के लिए  भी कहा गया है।- अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें- कानपुर में अवैध वसूली में कमलेश फाइटर समेत चार पर FIR: कर्नलगंज पुलिस ने शुरू की जांच

 

संबंधित समाचार