मुरादाबादः रामगंगा नदी में डूब रहे युवक की सिपाही ने बचाई जान, पेश की इंसानियत की मिसाल, लोग कर रहे खूब तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार देर रात नागफनी थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी में डूब रहे युवक की सिपाही ने जान बचाई। सिपाही की इस बहादुरी के लिए पुलिस अधिकारियों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना की जा रही है। 

सिपाही प्रशांत कुमार थाना नागफनी में तैनात हैं। मंगलवार देर रात वह गश्त पर थे। इसी बीच रामगंगा स्थित घाट के पास पहुंचे तो उनकी नजर नदी में डूब रहे युवक पर पड़ी। युवक जोर-जोर से चिल्लाकर मदद के लिए पुकार रहा था। बिना देर किए कांस्टेबल प्रशांत कुमार ने रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। 

नदी में डूब रहे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम ऋषि कुमार निवासी लाइन पार मझोला बताया। युवक ने बताया वह अधिक नशे में था, जिसके चलते वह नशे की हालत में नदी के करीब आ जाने पर नदी में गिर गया और डूबने लगा। 

सिपाही की इस बहादुरी पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि सिपाही ने एक युवक की जान बचाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और इंसानियत की मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन; दुकानों में हुई तोड़फोड़, व्यापारियों व सिपाही से भी मारपीट

 

संबंधित समाचार