लखनऊ: पीओ डूडा झांसी समेत तीन से स्पष्टीकरण, योजनाओं की समीक्षा में निदेशक को मिली लापरवाही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर कार्रवाई की चेतावनी

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर निदेशक अनिल कुमार ने कड़ा रुख दिखाया है। परियोजना अधिकारी (पीओ) झांसी व सिटी लेवल टेक्निकल (सीएलटीसी) झांसी व फिरोजाबाद से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को निदेशक ने सूडा भवन में शक्ति रसोई, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि व डे-एनयूएलएम योजना की जिलेवार समीक्षा की।

इस दौरान झांसी व फिरोजाबाद की प्रगति खराब मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए परियोजना अधिकारी झांसी, सीएलटीसी झांसी व फिरोजाबाद को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण तलब किया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कुछ जनपदों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशंसा की। जबकि कुछ जिलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।

कहा, अगस्त में लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। शक्ति रसोई की समीक्षा में कहा कि 15 जनपदों के 25 स्थानों पर संचालित हो रही शक्ति रसोई की सफलता को देखते हुए जल्द अन्य जनपदों में क्रियान्वयन करेंगे। बैठक में अपर निदेशक आनंद कुमार शुक्ला, उप निदेशक सूडा कीर्ति प्रकाश भारती, सहायक निदेशक मोनिका वर्मा समेत सभी जिलों के परियोजना अधिकारी, शहर मिशन प्रबंधक व सीएलटीसी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

 

संबंधित समाचार