बहराइच: घर में सो रही बालिका को भेड़िया ने बनाया निवाला, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मिला शव

भगवानपुर/बहराइच, अमृत विचार। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया ने एक बालिका पर हमला कर निवाला बना लिया। जबकि एक अन्य बालिका घायल हुई। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक बालिका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे बस्ती गडरिया के मजरा भटौली निवासी खुशबू (8) पुत्री राजेश कुमार बुधवार रात को परिवार के लोगों के साथ सो रही थी। देर रात को घर में भेड़िया घुस गया। भेड़िया ने बालिका को जबड़े में दबोच लिया। इसके बाद उसे एक किलोमीटर दूर ले जाकर निवाला बना लिया। 

cats

गुरुवार सुबह परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। इस पर भीड़ लग गई। वन विभाग और पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीओ रूपेंद्र गौड़ और वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी गौरा निवासी क्लाची (6) पुत्री फूलचंद्र रक्षाबंधन के लिए टेपरा कोटिया गांव निवासी मामा चेतराम कश्यप के यहां आई थी। उस पर भी भेड़िया ने हमला कर घायल कर दिया। उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-LDA की बड़ी कार्रवाई: कॉलोनी निर्माण ध्वस्त, पांच मंजिला कॉम्पलेक्स सील, जानें वजह

संबंधित समाचार