बरेली:Video भड़के भाजपा विधायक बोले-तू मुझे आंखे दिखा रहा है...तिरंगा सही कर रहा था दरोगा !

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे कैंट विधायक दरोगा पर भड़के

बरेली, अमृत विचार: कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें में वह एक दरोगा को हड़काते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दरोगा को निगाह नीचे तक करने की हिदायत दे दी। विधायक का ये रूप देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। 

दरअसल कैंट विधायक संजीव अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ तिरंगे हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन देने के देने के दौरान फोटो खिंचाने की होड़ में आगे पीछे होने लगे। इस बीच उनके समर्थक जो राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए थे वो नीचे झुका तो दरोगा उसे ठीक करने लगे। इस पर विधायक ने उनसे पीछे हटने को कहा। फिर क्या था विधायक दरोगा से कहने लगे कि 'निगाह संभालकर, निगाह टेड़ी मत करो। तू मुझे आंखें दिखा रहा है, निगाह नीचे कर।' विधायक ने  मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट से भी दरोगा को हटाने के लिए कहा। विधायक का आरोप था कि दरोगा मुझे आंखे दिखा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

संबंधित समाचार