कासगंज:तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, मां और पांच साल के बेटे की मौत
बाज नगर से बाइक पर सवार होकर पति, पत्नी और बेटा जा रहे थे नोएडा
सहावर, अमृत विचार। कासगंज सहावर मार्ग पर गांव चांडी के निकट डाक पार्सल लेकर आ रही टाटा मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मां बेटे और महिला का पति गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
अमांपुर थाना क्षेत्र दीपक सोलंकी पुत्र योगेंद्र सोलंकी गुरुवार की दोपहर एक बजे के सहावर थाना क्षेत्र के गांव बाज नगर ननिहाल से नोएडा के लिए जा रहे थे। बाइक पर सवार उनकी 24 वर्षीय पत्नी शिवानी सोलंकी और पांच वर्षीय बेटा विराट सोलंकी बैठा हुआ था। बाइक जैसे ही चांडी चौकी के निकट पहुंची, तभी कासगंज की ओर से डाक पार्सल लेकर जा रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर तीनो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चांडी चौकी पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मां शिवानी और बेटा विराट को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर दीपक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि दीपक सोलंकी को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर अलीगढ के लिए रेफर किया गया है।
दीपक का एकलौता बेटा था विराट
दीपक के पिता योगेंद्र सोलंकी ने बताया दीपक के एक ही बेटा था। वो भी मां के साथ हादसे में चला गया। दीपक नोएडा में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। दीपक तीन भाई बहनो में से बीच का बेटा है। दीपक की सबसे छोटी बहन शिवानी हैं। उसकी अभी शादी नहीं हुई है। घटना को लेकर परिवार में चीत्कार मचा हुआ है। दीपक की भी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे चिकित्सकों ने अलीगढ के लिए रेफर कर दिया है।
टाटा मैजिक पुलिस ने कब्जे में लिया
सहावर थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। टाटा मैजिक पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से फरार है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। टाटा मैजिक सरकारी गाड़ी है, यह गाड़ी डाक पार्सल का कार्य करती है।