लखीमपुर खीरी:कार की टक्कर से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने चौकी घेरी लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रक्षाबंधन पर मायके आई थी महिला, भाई के साथ वापस जा रही थी ससुराल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-भीरा राजमार्ग पर थाना भीरा क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजुआ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद गुस्साए परीजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी बिजुआ का घेराव कर सड़क जाम कर दी और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। 

थाना भीरा के गांव डंबल टांडा निवासी संजय सिंह रक्षाबंधन में मायके आई अपनी बहन को गुरुवार की दोपहर उसकी ससुराल गुलाब टांडा छोड़ने जा रहे थे। लखीमपुर-भीरा राजमार्ग पर भानपुर बरम बाबा के निकट पेट्रोल पंप के समीप भीरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक और उसकी बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार समेत भागे चालक ने कार बिजुआ में खड़ी कर दी और भाग निकला। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बिजुआ सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने गोमती देवी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायल हुए बच्चों का इलाज चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। शव देख उनमें रोष व्याप्त हो गया। 

डेढ़ घंटे तक जाम की गई सड़क
आक्रोशित परिजन बिजुआ पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव कर सड़क जाम कर दी। मांग करने लगे कि पहले कार को बिजुआ चौकी में लाया जाए और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाए। तभी मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे। पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और कार को लाकर पुलिस चौकी पर खड़ी कराया। तब जाकर परिजन शांत हुए और जाम खोला। इससे करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार