UP Police Constable Exam 2024: रायबरेली में पकड़ा गया सॉल्वर! इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा दे रहा था अभ्यर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। रायबरेली में पहली पाली में सम्पन्न हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा देते हुए एक अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा है। शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज में एक अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा देने की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। 

सीओ ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में लेते हुए कोतवाली भिजवाया। युवक औरया जिले का रहने वाला है बताया गया है। युवक के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस और प्रशासन अब उससे पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: प्रशासन गुप्तारघाट पर नाव चलाने की तुरंत दें अनुमति- पवन पांडेय 

संबंधित समाचार