बुरे फंसे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और एक्टर फिरदौस अहमद, लगा हत्या का आरोप...FIR दर्ज
ढाका। बांग्लादेश की 12वीं संसद में अवामी लीग के पूर्व सांसद एवं क्रिकेटर शाकिब अल हसन और अभिनेता फिरदौस अहमद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शाकिब अल हसन फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं, जहां बांग्लादेश की टीम मेजबान देश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
Other accused include Sheikh Hasina and Obaidul Quader#ShakibAlHasan #MurderCase #Politics #Bangladeshhttps://t.co/deUq2UAMWK
— Dhaka Tribune (@DhakaTribune) August 23, 2024
ढाका ट्रिब्यून की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर थाना में मामला दर्ज कराया। मामले में क्रिकेटर शाकिब को 28वां आरोपी जबकि फिरदौस को 55वां आरोपी बनाया गया है। इस मामले में बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं।
अदालत के बयान के अनुसार, पांच अगस्त को रूबेल अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुये थे। उसी दौरान किसी ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। हमले में रूबेल सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सात अगस्त को उनकी मौत हो गई।
ये भी पढे़ं: शेन वार्न के निधन से लगा कि जैसे परिवार का कोई सदस्य खो दिया, ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर भावुक हुए कुलदीप यादव