Kannauj: विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, उपभोक्ताओं से कनेक्शन के नाम पर मांगे थे इतने हजार...

Kannauj: विद्युत विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, उपभोक्ताओं से कनेक्शन के नाम पर मांगे थे इतने हजार...

गुरसहायगंज, कन्नौज, अमृत विचार। विद्युत उपभोक्ताओं से कनेक्शन के नाम पर रिश्वत ले रहे विद्युत विभाग के अवर अभियंता को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम अवर अभियंता को कोतवाली ले आई और मुकदमा दर्ज कराया। 

कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचपुखरा निवासी अशोक कुमार पुत्र कुंवर सिंह व जगदेव सिंह पुत्र दीवान सिंह से घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत उपकेन्द्र अनौगी के अवर अभियंता भूपेन्द्र सिंह ने पांच-पांच हजार रुपये की मांग की थी। इस पर पीड़ितों ने 3200-3200 रुपये अवर अभियंता को दे दिए थे।

जेई ने इतने रुपये में कनेक्शन देने से मना कर दिया और पैसे भी वापस कर दिए। फिर दोबारा जेई ने कनेक्शन आवेदकों को फोन कर बुला लिया। कनेक्शन आवेदकों ने विजिलेंस टीम को सूचना देकर तैयार किया। 

योजना के अनुसार जेई को दिन के 2.30 बजे प्राइमरी स्कूल जसोदा के पास बुलाकर 10 हजार रुपये देने की बात कही गई। जेई बताए स्थान पर पहुंच गए। विजिलेंस टीम ने रिश्वत की धनराशि में केमिकल पहले ही लगा दिया था। रुपये लेते ही विजिलेंस टीम ने जेई भूपेंद्र सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम आरोपी जेई को कोतवाली ले आई। जहां रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें- Auraiya: कांशीराम कॉलोनी के आवास में हादसा; तीसरी मंजिले से छज्जा समेत गिरी महिला, मौत, मवेशी दबकर घायल


ताजा समाचार

रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदर्शनी का  किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती
Baba siddiqui murder case : पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने सिद्दीकी हत्याकांड को दिया अंजाम, टेलर ने बयां की दास्तां