NITI आयोग की रैंकिंग में जगदीशपुर ब्लॉक को मिला दूसरा स्थान, सीएम ने दी बधाई

NITI आयोग की रैंकिंग में जगदीशपुर ब्लॉक को मिला दूसरा स्थान, सीएम ने दी बधाई

अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से अमेठी के जगदीशपुर विकास खंड को आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम डेल्टा रैंकिंग में उत्तरी भारत जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है। यह उपलब्धि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए जारी की गई। आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम डेल्टा रैंकिंग में जगदीशपुर विकास खंड दूसरी रैंकिंग मिली है। 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में जगदीशपुर और हरदोई के संडीला विकास खंडों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वहाँ की जनता, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगी। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए उत्तर प्रदेश को समृद्धि की ओर अग्रसर करने में यह मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर जगदीशपुर के स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों में भी हर्ष का माहौल है। विकास खंड के द्वितीय स्थान प्राप्त करने की खबर से पूरे क्षेत्र में हर्सोल्लास है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर