हरदोई: गेंहू बेंच कर घर जा रहे किसान से हुई 54 हजार की टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

शहर की लखनऊ चुंगी से ई-रिक्शे पर सवार हुए युवक की कारस्तानी

हरदोई: गेंहू बेंच कर घर जा रहे किसान से हुई 54 हजार की टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। किसान नवीन गल्ला मण्डी से गेंहू बेंच कर घर लौट रहे किसान से ई-रिक्शे पर बगल में बैठे युवक ने उसकी जेब में रखे 54 हजार 600 रुपये की टप्पेबाजी कर ली और बीच रास्ते में उतर कर पीछे से आ रही बाइक पर सवार हो कर शहर की तरफ चलता बना। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के लालपुर निवासी रामशंकर पुत्र रामेश्वर दयाल शनिवार को शहर की नवीन गल्ला मण्डी में गेंहू बेंच कर 54 हज़ार 600 रुपये ले कर अपने घर जा रहा था। उसने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव जाने के लिए वह लखनऊ चुंगी से ई-रिक्शे पर सवार हुआ, उसी बीच नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहने युवक उसकी बगल में आ कर बैठ गया, फिर आगे पहुंच कर सब्ज़ी मण्डी के सामने उतरा और पीछे से आ रही बाइक पर बैठ कर वापस शहर की तरफ चला गया।

 रामशंकर का कहना है कि जब वह मन्नापुरवा के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी जेब में रखे सारे रुपये (54 हज़ार 600 रुपये) गायब थे। उसका कहना है कि उसकी बगल में बैठने वाला युवक उसके रुपये ले गया। दी गई तहरीर पर धारा 303 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर एसआई धर्मेंद्र चौधरी को जांच सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर