गोंडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर नूर आलम, चोरी के तीन बाइक बरामद

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधि कार्रवाई में जुटी नगर कोतवाली पुलिस

गोंडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर नूर आलम, चोरी के तीन बाइक बरामद

गोंडा, अमृत विचार। जिले का शातिर ऑटो लिफ्टर नूर आलम रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नगर कोतवाली पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन जेल रोड के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह की बाइक 22 अगस्त को चोरी हो गयी थी। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि मामले के विवेचक उपनिरीक्षक अविनाश सिंह ने लेहडीपुरम मोहल्ला रघुकुल नगर कोतवाली के रहने वाले शातिर ऑटो लिफ्टर नूर आलम को गायत्रीपुरम चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर नूर आलम ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की जानकारी दी। 

आरोपी ने बताया कि उसने 14 फरवरी को महिला अस्पताल परिसर में खड़ी पैशन बाइक व एक अप्रैल को जिला अस्पताल से एच एफ डीलक्स बाइक चोरी की थी। नूर आलम की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीनों बाइक बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधि कार्रवाई की जा रही है। शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश सिंह के अलावा उप निरीक्षक उमाशंकर उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- गोंडा: खुले मार्केट में खाद्यान्न व किताबें बेचने जा रहा था निलंबित प्रधानाध्यापक, ग्रामीणों ने दबोचा

ताजा समाचार

मिर्जापुर: भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत
Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल