गोंडा: खुले मार्केट में खाद्यान्न व किताबें बेचने जा रहा था निलंबित प्रधानाध्यापक, ग्रामीणों ने दबोचा

बच्चों के साथ मारपीट करने और उन्हे आपस में लड़ाने के आरोप में बीएससी में शनिवार को किया था निलंबित

गोंडा: खुले मार्केट में खाद्यान्न व किताबें बेचने जा रहा था निलंबित प्रधानाध्यापक, ग्रामीणों ने दबोचा

नवाबगंज, अमृत विचार। खुले मार्केट में एमडीएम का खाद्यान्न व सरकारी किताबें बेचने जा रहे प्राथमिक विद्यालय रेहली के निलंबित प्रधानाध्यापक को रविवार को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रधानाध्यापक ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली पुलिस खाद्यान्न लदे वाहन व प्रधानाध्यापक को थाने ले गई है। मामले में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि खाद्यान्न की जांच के लिए पूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय रेहली के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने 10 रुपये का प्रलोभन देकर दो बच्चों के बीच मारपीट करा दी थी। इस मार पीट में सौरभ नाम का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उनके पिता घनश्याम ने मामले की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी। बीएसए ने नवाबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया था। बीते बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने स्कूल पहुंच कर बच्चों का बयान दर्ज किया था। जांच के दौरान बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने व शारीरिक दंड देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। बीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी। 

बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अतुल तिवारी ने शनिवार को प्रधानाध्यापक अशोक यादव को निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के बाद अशोक यादव रविवार को स्कूल पहुंच गए‌ और स्कूल में रखा एमडीएम का खाद्यान्न व बच्चों को वितरित करने के लिए स्कूल भेजी गयी किताबों को एक वाहन पर लाद दिया। वह खाद्यान व किताबें खुले बाजार में बेचे जा रहे थे कि ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए और उन्होंने प्रधानाध्यापक को रंगे हाथ पकड़ लिया। 

खुद को घिरता देख प्रधानाध्यापक ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस बुला ली। पुलिस खाद्यान लदे वाहन व प्रधानाध्यापक को थाने ले आई। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ विधि कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि खाद्यान्न को कब्जे में लेकर पूर्ति विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी गई है और उन्हें मौके पर बुलाया गया है। छानबीन के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- गोंडा: 10 रुपये का प्रलोभन देकर बच्चों को लड़ाने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित, BEO की रिपोर्ट पर BSA ने की कार्रवाई

ताजा समाचार

Ratan Tata: एनसीपीए लॉन में जनता के दर्शन के लिए रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर, वर्ली श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बहराइच: किशोरों का मुंडवाया सिर, मुंह में कालिख पोता कर लिखा चोर, पूरे गांव में घुमाया, कहा- पुलिस के पास गए तो जान से मार देंगे... देखें वीडियो
Ratan Tata: वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे... रतन टाटा के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा...
Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी और बिल गेट्स समेत दुनिया भर के इन दिग्गज उद्योगपतियों कही दिल की बात
पीएम मोदी बोले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आसियान देशों के साथ संबंधों को और गहरा करने का अवसर
अप्रत्याशित नतीजे