गाोंडा: डिप्टी CM केशव मौर्य का दौरा रद्द, जानें वजह
आज गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक में संझवल में प्रस्तावित था कार्यक्रम
On
गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का गोंडा दौरा निरस्त हो गया है। डिप्टी सीएम आज गोंडा आने वाले थे। इटियाथोक ब्लॉक के संझवल गांव में उनके निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन मंगलवार की देर शाम अचानक इस दौरे को निरस्त कर दिया गया। हालांकि जिला प्रशासन डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर चुका था। डिप्टी सीएम का दौरा निरस्त होने से संझवल गांव के ग्रामीणों को मायूसी हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे