लखनऊ: खेल प्रशिक्षकों के 11 पदों के लिए साक्षात्कार 7 से, ऐसे करें अप्लाई
लखनऊ, अमृत विचार। खेल निदेशालय की ओर से सहायक प्रशिक्षकों के 13 पदों की भर्ती के विज्ञापन के सापेक्ष 11 पदों पर 54 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित उम्मीदवारों का साक्षात्कार सात सितंबर से आयोजित किया जाएगा।
जिन दो पदों के लिए उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए नहीं मिले उसमें शूटिंग व तलवारबाजी शामिल है। शूटिंग में सहायक प्रशिक्षक के लिए एक भी आवेदन आनलाइन नहीं मिला है। वहीं, तलवारबाजी के लिए कोई योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिला है।
सहायक प्रशिक्षकों के लिए साक्षात्कार सुबह 10 और दोपहर 1:30 बजे से दो पालियों में गोमतीनगर के पिकप भवन के तृतीय तल पर स्थित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में होंगे। सात सितंबर को तैराकी, नौ को बास्केटबाल, 10 को बाक्सिंग, 11 को जूडो, 12 को जिमनास्टिक, 13 को खो-खो/कबड्डी, 17 को ताइक्वांडो, 18 को बालीवाल, 19 को बैडमिंटन, 20 को तीरंदाजी और 21 सितंबर को एथलेटिक्स के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।
इस वेबसाइट पर मिलेगी सूची
साक्षात्कार के लिए चिन्हित अभ्यर्थियों की सूची और साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करने से पहले सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 20 रुपये शुल्क आनलाइन जमा करना होगा। दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई साक्षात्कार शुल्क नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ेः NHM कर्मियों और पुलिस के बीच झड़पः भारी बारिश के बीच हुई खींचा-तानी, जानें मामला