Kanpur: ठग ने प्राइवेट कर्मी को बनाया निशाना; क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर ऐंठे इतने रुपये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में एक प्राइवेट कर्मी से क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर 55 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल के साथ चकेरी थाने में की है। सनिगवां के सजारी गांव निवासी रोहित कुमार के अनुसार उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक माल रोड में है। 

उन्होंने कुछ दिन पहले क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। 19 अगस्त को उनका क्रेडिट कार्ड घर पर आ गया था। 26 अगस्त की शाम को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और खुद को बैंक कर्मी विनय कुमार बताया। 

आरोपी ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली। कुछ देर बाद ही उनके खाते से 55 हजार रुपये कट जाने का मैसेज आया। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसए में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण; विशेषज्ञ बोले- हर मौसम में हो सकता मशरूम का उत्पादन

 

संबंधित समाचार