लखीमपुर खीरी: जिला पंचायत गेस्ट हाउस में कर्मचारी के शराब पीने पर हंगामा, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी: जिला पंचायत गेस्ट हाउस में कर्मचारी के शराब पीने पर हंगामा, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर स्थित जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में एक कर्मचारी के शराब पीने पर जमकर हंगामा हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामा रात करीब साढ़े नौ बजे तक होता रहा। वीडियो में एक युवक शराब गिलास में डालता दिख रहा है। यह युवक जिला पंचायत का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया जाता है।

बताते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ पदाधिकारियों ने उसे शराब पीते रंगे हाथ पकड़ लिया और हंगामा करने लगे।किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह और अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:-संभल: डीडीए के रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या, दूसरी पत्नी पर आरोप, जानें पूरा मामला