Unnao: विस्फोट में घायल हुई महिला ने तोड़ा दम; कानपुर में इलाज के दौरान ली आखिरी सांस, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। बारासागवर थानाक्षेत्र के करनाईपुर गांव में बारूदी विस्फोट में ढही दो मंजिला इमारत के मलबे में दबी महिला की कानपुर हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गई। कानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं हादसे में घायल हुए अतिशबाज व उसके सहयोगी की हालत गंभीर बनी है। 

बता दे  गुरुवार सुबह बारासगवर थानांक्षेत्र  के करनाईपुर गांव के बाहर बने एक मकान में एक के बाद एक हुए  बारूदी विस्फोट से दो मंजिला इमारत देखते देखते मलबे में बदल गई थी। हादसे में मकान मालिक सुनील गौतम पुत्र स्व.नन्हे गौतम व सहयोगी महतू उर्फ सर्वेश पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से झुलस गए थे। 

वहीं सुनील की पत्नी बीना गौतम को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला गया था। जहां से हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया था। जहां बीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

कानपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पति सुनील व आतिशबाजी में सहयोग करने वाला महतू की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना के समय बीना गौतम के बेटे प्रियांशु, मयंक व पुत्री खुशी बीघापुर स्कूल पढ़ने गये थे। जिस कारण बच्चों की जान बच सकी। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Jalaun: नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार