Fatehpur News: कार ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर...पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, जानिए पूरा मामला
कार चालक को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा
On
फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरकटा चौराहे के पास शुक्रवार देर रात एक स्कूटी सवार युवक को कार सवार युवक ने नशे की हालत में टक्कर कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
बता दें कि टक्कर लगने के बाद कार चालक को रोकने की पुलिस ने कोशिश की लेकिन कार सवार चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। यह देख मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा पीछा करके वाहन चालक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन चार पहिया वाहन चालक ने कार रोकने के बजाय पुलिसकर्मियों पर ही कार चढ़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन जाम में फंसने के बाद वर्मा चौराहे के पास पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।