Kanpur: स्कूल जा रही दो किशोरियों को शोहदों ने पीटा...दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सचेंडी में छात्राओं को पीट बनाया वीडियो

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में स्कूल से घर जा रही दो किशोरियों को स्कूटी सवार शोहदों ने रोक कर थप्पड़ मारकर पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, शोहदों ने दुष्कर्म का भी प्रयास किया। राहगीरों के विरोध करने पर शोहदे किशोरियों को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना का वीडियो वायरल होने पर थाने पहुंचे किशोरियों के परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सचेंडी निवासी एक किसान के मुताबिक दस दिन पहले उनकी 16 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ भौंती स्थित इंटर कॉलेज से घर लौट रही थी। तभी मिश्रीमठ के पास भौंती प्रतापपुर निवासी स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। किशोरियों के विरोध करने पर एक युवक ने उन्हें थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। 

इस दौरान उसका दूसरा साथी घटना का वीडियो बनाता रहा। इतना ही नहीं आरोपितों ने उनके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। लेकिन राहगीरों के विरोध करने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दो दिन पहले एक सचिन कुमार नाम के युवक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

जिसकी जानकारी शुक्रवार रात पीड़िता के घर वालों को हो गई। सचेंडी थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर भौंती प्रतापपुर निवासी अमित गौतम और अफरीदी अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: वीआईपी व डायरेक्टरेट पवेलियन में तैयारियां तेज...27 सितंबर से इन टीमों के बीच खेला जाना है टेस्ट मैच

संबंधित समाचार