बरेली: आजकल के बच्चे...पढ़ाई के लिए डांटा तो ट्रेन में बच्ची हुई सवार, घर छोड़ा
बरेली जंक्शन पर आरपीएफ ने किशोरी को ट्रेन से उतारा
On
बरेली, अमृत विचार : पढ़ाई के लिए मारने पर 12 साल की बच्ची घर छोड़कर हरदोई से बरेली पहुंच गई। बरेली जंक्शन पर आरपीएफ को शुक्रवार को बच्ची मिली तो उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।
बच्ची ने चाइल्ड लाइन को बताया कि वह हरदोई के संडीला के एक गांव की रहने वाली है। पढ़ाई के लिए उसे माता-पिता ने बहुत मारा, इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहां से ट्रेन में बैठकर बरेली पहुंची। चाइल्ड लाइन की सूचना पर शनिवार को बच्ची के पिता उसे लेने पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटी को पढ़ाई के लिए डांट दिया था। बाल कल्याण समिति ने बच्ची के बयान दर्ज कराकर उसके पिता के साथ भेज दिया।