बरेली : सख्ती के बाद भी लाइन पर न आने वाले छह थाना प्रभारी लाइन हाजिर

प्रारंभिक जांच का भी आदेश, 19 और इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया

बरेली : सख्ती के बाद भी लाइन पर न आने वाले छह थाना प्रभारी लाइन हाजिर

बरेली, अमृत विचार। लगातार सख्ती के बाद भी लाइन पर न आने वाले छह थाना प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को लाइन हाजिर करने के साथ उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है। लाइन हाजिर होने वालों में कैंट, सुभाषनगर, भमोरा, सीबीगंज, बिशारतगंज और शीशगढ़ के थाना प्रभारी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के साथ उनके खुलासों में लापरवाही, जनसुनवाई में गंभीरता न दिखाने और हत्या जैसे मामलों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी न करने की शिकायतें थीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को गूगल मीट पर सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जनसुनवाई में लापरवाही और लंबित विवेचनाओं पर सख्त नाराजगी जताई। इसके कुछ ही देर बाद छह थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के साथ 19 इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया। कैंट के थाना प्रभारी जगनारायण पांडेय को एफआईआर दर्ज करने में देरी, घटनास्थल पर न जाने, जनसुनवाई में लापरवाही और हत्या,लूट और चोरी-नकबजनी जैसे मामलों के खुलासे की कोशिश न करने पर लाइन हाजिर किया गया है। उनके खिलाफ पहले से भी पांच जांच चल रही हैं।

लाइन हाजिर किए गए सुभाषनगर के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय पर उनके क्षेत्र से पुलिस कार्यालय में अत्यधिक जनशिकायतें प्राप्त होने और रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही पर कार्रवाई हुई है। प्रभारी निरीक्षक भमोरा ऋषिपाल सिंह पर हत्या जैसे गंभीर मामले में भी खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश न करने का आरोप था। प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज राजबली सिंह और प्रभारी निरीक्षक बिशारतगंज दीपचंद पर भी जनसुनवाई में लापरवाही और रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही का आरोप है। प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ रविन्द्र सिंह को कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में देर से घटनास्थल पर पहुंचने और अनुशासनहीनता के कारण लाइन हाजिर किया गया है। थाना प्रभारी हाफिजगंज से एएचटीयू स्थानांतरित किए इंस्पेक्टर जगत सिंह के विरुद्ध लोक आयोजन के दौरान सतर्कता न दिखाने और बॉक्स फॉर्मेशन में खुद गंभीरता से ड्यूटी न लगाने के मामले में प्रारंभिक जांच का आदेश दिया गया है।
इन्हें मिला इन थानों का प्रभार

प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय को इंस्पेक्टर इज्जतनगर बनाया गया है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम को प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़, क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग के इंस्पेक्टर आदेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर और भुता एसओ सतीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिशारतगंज बनाया गया है। पुलिस लाइन से राजकुमार सिंह को एसओ भुता, साइबर सेल प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी निरीक्षक भमोरा बनाया गया है। फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, भोजीपुरा एसओ रामरतन सिंह को थानाध्यक्ष अलीगंज, बहेड़ी के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी को प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा, प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर और इंस्पेक्टर क्राइम संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी, थानाध्यक्ष शेरगढ़ राजेश बाबू मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर को प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी, आशुतोष द्विवेदी को चौकी इंचार्ज कताई मिल से थानाध्यक्ष शेरगढ़ और जगत सिंह को प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज से प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा को प्रभारी निरीक्षक देवरनिया से प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग से राजेश कुमार को इंस्पेक्ट कैंट बनाया गया है। मीरगंज क्षेत्राधिकारी ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को सुभाष नगर थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है, प्रभारी निरीक्षक एएचटी सुरेश चंद्र गौतम को प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज बनाया गया है।

वर्जन…
जनसुनवाई में लगातार लापरवाही और रिपोर्ट दर्ज करने में देरी करने के कारण छह थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है। कई और इंस्पेक्टरों का भी तबादला किया है। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ताजा समाचार

JDU का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा- JP के विचारों को अपनाया होता तो सपा पर ‘परिवार’ का आधिपत्य न होता
Haryana Election Result: कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर यह क्या बोल गए संदीप दीक्षित...
फिलीपींस ने चीन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आसियान आचार संहिता में तेजी लाने का किया आग्रह
अगर आज उत्सव का दिन न होता तो... जेपी सेंटर में नहीं मिला प्रवेश तो भड़के अखिलेश, CM नीतीश से की यह बड़ी अपील
Unnao: आवास की आस: प्रधानमंत्री जी! एक पक्का आवास दिला दो, तिरपाल के नीचे गुजर गई जिंदगी
PAK vs ENG : पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता...जो रूट-हैरी ब्रूक रहे जीत के हीरो