Unnao Accident: खड़े डंपर से टकराई डीसीएम...चालक-परिचालक की मौत, माल लादकर कानपुर से जा रहे थे लखनऊ

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Unnao Accident: खड़े डंपर से टकराई डीसीएम...चालक-परिचालक की मौत, माल लादकर कानपुर से जा रहे थे लखनऊ

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा बाईपास पर कानपुर से माल लादकर जा रही डीसीएम पीछे से खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कानपुर देहात निवासी आलोक (24) पुत्र कुंवर सिंह पेशे से चालक है। वह साथी परिचालक औरैया जिले के थाना बिधूना क्षेत्र निवासी सुमित पुत्र सुखराम सिंह के साथ डीसीएम में माल लादकर कानपुर से लखनऊ के लिए जा रहे थे। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा बाईपास पर डीसीएम सड़क के किनारे खड़े डंपर में अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर लगते ही आलोक की मौके पर मौत हो गई। जबकि परिचालक सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह ने दोनों की शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों रो-रोकर बेहाल है। सुमित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जबकि आलोक दो बहन में अकेला था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित के साथी पत्रकार अभिनव शुक्ला ने मुकदमा खत्म करने की याचिका की दाखिल...हाईकोर्ट ने की खारिज

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती