कानपुर में काले बादल छाने के बाद तेज बारिश: मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से लाेगों को मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में कई दिनों बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम बदला। काले बादल छाने के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। वाहन सवार जलभराव से होकर गुजरे। हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली।

इन इलाकों में हुआ जलभराव

बारिश हाेने से ग्वालटोली, जाजमऊ, रामादेवी, काकादेव, जूही, रावतपुर, बर्रा, कल्याणापुर, नौबस्ता, महाराजपुर, बिठूर, आर्य नगर, सिविल लाइंस, गुजैनी, मोतीझील के पास भी जलभराव हो गया। करीब डेढ़ घंटे की बारिश से ही सड़कों पर पानी भर गया। 

Rain Kanpur 2

जूही खलवा पुल डूबा

तेज बारिश होने से जूही खलवा पुल डूब गया। बारिश का पानी भरने से पुल को बंद कर दिया गया। इस पर लोग अन्य जगह से होकर गुजरें। बता दें कि, बीते दिनों एक युवक की पुल में भरे पानी में डूबकर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते है।

Rain Kanpur

भीषण जाम में जूझे राहगीर

बारिश धीरे होने के बाद सड़कों पर लोग गुजरे तो जाम लग गया। झकरकट्टी पुल, काकादेव, गाेविंद पुरी पुल, जरीब चौकी चाैराहा, कल्याणपुर, परेड समेत कई इलाकों में जाम लग गया। जाम में फंसकर लोग परेशान होते रहे।

Rain Kanpur 1

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सीजीएसटी टीम ने पापड़, चिप्स कारोबारी के ठिकानों पर मारा छापा...बड़े स्तर पर गड़बड़ियां आई सामने

संबंधित समाचार