Kanpur: फायरिंग करने पर भाजपा नेता समेत 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के काजीखेड़ा इलाके में वर्चस्व को लेकर सोमवार को सब्जी विक्रेता पर हमला कर उसे गोली मार दी गई थी। घटना के दूसरे दिन घायल युवक की तहरीर पर भाजपा नेता समेत तीन नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

काजीखेड़ा निवासी सब्जी विक्रेता रोहित गौतम का आरोप है कि सैलून में शेविंग करवा रहा था तभी सफीपुर निवासी बुग्गा ने अपने 20-25 साथियों के साथ वहां आकर उसे गोली मार दी। गोली से अंगुली उड़ गई। पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया। रोहित ने बुग्गा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अंशू गुप्ता और राजू पागल व 25 अज्ञात पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी बुग्गा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अंशू गुप्ता का कहना है कि उन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के समय वह माल रोड स्थित होटल गगन प्लाजा में थे। एसीपी चकेरी दिलीप सिंह का कहना है कि 3 नामजद और 25 अज्ञात समेत 28 के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा शुरू करेगी जनसंपर्क अभियान का दूसरा चरण, पीडीए कार्यकर्ताओं व युवाओं को मिले ये निर्देश...

 

संबंधित समाचार