Kanpur: नौबस्ता में खाद्य टीम का फैक्ट्री पर छापा; काले नमक में मिली साधारण नमक की मिलावट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता हंसपुरम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने एक नमक फैक्ट्री में छापेमारी की जिसमें कई खामियां मिलीं। यहां काला नमक में साधारण नमक मिलाकर माल तैयार किया जा रहा था। टीम ने काला नमक, सेंधा नमक और साधारण नमक के नमूने लिये और फैक्ट्री के माल को सीज करके अपने कब्जे में लिया।

मंगलवार को सहायक आयुक्त खाद्य संजय प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संजय वर्मा एवं डा. अजय कुमार मौर्य ने हंसपुरम नौबस्ता कानपुर नगर स्थित पीके इण्डस्ट्रीज में छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि फैक्ट्री में अत्यंत गंदगी के साथ सेंधा नमक, काला नमक एवं साधारण नमक दादू ब्राण्ड के नाम से पैकिंग की जा रही थी। 

उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर कर्मचारी तैयार व पैक्ड नमक पर जूते पहनकर चल रहे थे। सेंधा नमक, काला नमक एवं साधारण नमक के तीन नमूने लिए गये। उन्होंने बताया कि मौके से 25 क्विंटल काला नमक और  50 क्विंटल साधारण नमक को सीज कर दिया गया। निर्माणस्थल की साफ-सफाई व अन्य कार्यों के सुधार करने तक वहां पर उत्पाद बनाने के कार्य को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फायरिंग करने पर भाजपा नेता समेत 28 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार