हल्द्वानी: नाम-पता पूछने के बहाने रोका, चेन लूट कर लुटेरा भागा
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में लूट की एक और वारदात हुई, लेकिन एक माह पहले। पुलिस ने मामले को एक माह से अधिक वक्त तक दबाए रखा और अब जाकर मुकदमा मंडलायुक्त के दबाव में दर्ज किया। अभी दो दिन पहले ही बाइक सवार लुटेरों ने एक वृद्धा के गले से चेन लूट ली थी।
हिम्मतपुर तल्ला निवासी हिमानी बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, तीन अगस्त की शाम उनकी सास घर के पास ही टहल रही थीं। तभी हेलमेट पहने एक स्कूटी सवार उनके पास आकर रुका। वह नाम-पता पूछने के बहाने महिला से बात करने लगा और इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं लुटेरे ने उनके गले में झपट्टा मार कर चेन तोड़ ली और फरार हो गया। यह पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भगवानपुर रोड की ओर भागा। मामले में पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन मुखानी पुलिस जांच के नाम मुकदमा दर्ज करने से बचती रही। मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी की गाड़ी ट्रेस कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।