Fatehpur Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई...दो की मौत व तीन घायल, प्रयागराज से उन्नाव जा रहे थे

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Fatehpur Accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई...दो की मौत व तीन घायल, प्रयागराज से उन्नाव जा रहे थे

फतेहपुर, अमृत विचार। प्रयागराज से उन्नाव जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने एक महिला समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन लोगों को घायल अवस्था में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। 

प्रयागराज जनपद के अहमदगंज थाना क्षेत्र के नक्कास कोना निवासी नफीस अहमद, इरसाद, प्रयागराज सुल्तानपुर खुल्दाबाद निवासी मोहम्मद यूनुस की पत्नी नाजनीन, यासमीन पुत्री रफीक और नसीम अख्तर पत्नी रफीक अहमद शुक्रवार दोपहर में उन्नाव जाने के लिए निकले थे। अभी वह हाईवे में मलवां के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसा देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने हादसे की जानकारी एंबुलेंस को दी। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने नफीस और नसीम अख्तर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को भर्ती कर उनका उपचार शुरु कर दिया। 

हादसे की जानकारी पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों के मुताबिक कार सवार सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में उन्नाव जा रहे थे, तभी यह रास्ते में हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam में कार्यकारिणी की बैठक...ये प्रस्ताव हुए पास, इनको चुना गया उप सभापति

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक