बरेली: गणपति बप्पा मोरया...हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री गणेश शोभायात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर समिति ने मनाया गणेश महोत्सव 

बरेली, अमृत विचार। गणेश चतुर्थी पर श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर समिति ने गणेश महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत की। बिहारीपुर दरगइया गली स्थित मंदिर में शनिवार को पांडाल में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की गई।

जिला पंचायत कार्यालय के पास से गणपति महाराज और मां रिद्धि सिद्धि की भव्य शोभायात्रा दोपहर बाद जिला पंचायत से निकाली गई। पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल ने गणपति महाराज की पूजा कर आरती उतारी और हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा बिहारीपुर बजरिया, छेल बिहारी कपूर मार्ग से होते हुए पांडाल में पहुंची। यात्रा में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते रहे। इसके बाद पांडाल में श्रीगणेश की करीब सात फुट की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर समिति ने 31 छोटी मूर्तियां लोगों को वितरित कीं। पं. निरंजन तिवारी ने विधिवत पूजा कराई। विकास मेहरोत्रा, विवेक कक्कड़, अमित अरोड़ा, लवलीन कपूर, अमित अरोड़ा, अमन, रवि , शिवम मिश्रा, शिव, सचिन, शिवम, मुनीश आदि लोग शोभायात्रा में शामिल रहे।

संबंधित समाचार