अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमेठी, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन फानन में यूपीडा के कर्मचारियों ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुये डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। दोनों बाइक सवार युवक रिश्ते में मामा भांजे बताये जा रहे हैं। 

पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 65.6 का है जहां शाम लगभग करीब 5 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे 22 वर्षीय उदयभान की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसके साथ बैठा श्यामजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचाया जहां श्यामजीत की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक उदय भान आजमगढ़ जिले के सुल्तानपुर इलाके का रहने वाला था। जबकि घायल श्यामजीत चौहान पुत्र राम सुमेर चौहान मऊ जिले के बीकमपुर बीजापुर भोपुरा का रहने वाला है। दयाशंकर मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है, शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बहराइच: दंगल में अयोध्या के बाबा उमाशंकर ने प्रयागराज के शनि को दी पटखनी

संबंधित समाचार