बहराइच: दंगल में अयोध्या के बाबा उमाशंकर ने प्रयागराज के शनि को दी पटखनी 

गणेश चतुर्थी पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

बहराइच: दंगल में अयोध्या के बाबा उमाशंकर ने प्रयागराज के शनि को दी पटखनी 

पयागपुर,बहराइच, अमृत विचार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को अयोध्या के उमाशंकर बाबा पहलवान ने प्रयागराज के शनि पहलवान को धूल चटाते हुये प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है।

गोण्डा बहराइच मार्ग पर ग्राम सोहरियांवा के इंद्रापुर ढाबा के निकट आयोजित विराट कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को प्रदेश के दिग्गज पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता के दर्जनों मुकाबलों में सबसे दिलचस्प मुकाबला अयोध्या के  बाबा उमाशंकर पहलवान और प्रयागराज के शनि पहलवान के बीच देखने को मिला,लगभग 12 मिनट की इस कुश्ती में अयोध्या के बाबा उमाशंकर पहलवान ने शनि पहलवान को पटखनी देकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया।विजेता पहलवानों को भाजपा के युवा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी "मुटरू"ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी तादात में मौजूद दर्शक पहलवानों के दांव पेच देखकर उनका उत्साह वर्धन करने में मशगूल दिखे।इस दौरान विजय राम शुक्ला, नीलू मिश्रा,लक्ष्मीकांत पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर चुनाव: अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- NDA की सरकार आतंकवाद को फिर से सिर नहीं उठाने देगी