बहराइच: तालाब में अज्ञात युवक का उतराता मिला शव, इलाके में हड़कंप
मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के पड़री तारा गांव स्थित तालाब में एक युवक का शव रविवार को उतराता मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पहचान न होने पर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रीतारा में गांव के बाहर तालाब स्थित है। तालाब में रविवार सुबह एक युवक शव लोगों ने देखा। पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
आसपास के लोगों से पहचान करवाई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। मृतक युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के मध्य है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट