कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई, वही रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम भी रखा। शिवराजपुर - प्रयागराज से भिवानी को जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस क्षेत्र के मुडेरी गांव के पास क्रॉसिंग संख्या 43c पर 20 मिनट तक खड़ी रही।

IMG-20240908-WA0038

ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन खड़ी करके क्रॉसिंग के गुमटी में तैनात रेलवे कर्मचारी को बताया कि लाइन के ऊपर एलपीजी का बड़ा सिलेंडर रखा हुआ था जो ट्रेन से टकराया है।

IMG-20240908-WA0046

आप रेलवे विभाग को सूचना कीजिए में गाड़ी लेकर जा रहा हूं, जैसे ही सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन के मास्टर को मिली तत्काल रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गये।

IMG-20240908-WA0026

जांच करने पर मौके से एक एलपीजी का बड़ा वाला भरा सिलेंडर बरामद हुआ व एक बोतल में पीला पदार्थ भरा हुआ मिला। इसके साथ ही सफेद पाउडर भी मिला है, वहीं ट्रेन को बड़ी घटना का रूप देने की आशंका जताई जा रही है।

IMG-20240908-WA0050

 

संबंधित समाचार