बरेली: इस कालोनी में मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से बन रहे कैंसर के मरीज !

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आनंद नगर कालोनी के लोगों ने मोबाइल टॉवर हटाने की उठाई मांग

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोमवार सुबह लोगों ने मोबाइल टॉवर के रेडिएशन से बीमारियां फैलने की बात कही है। आनंदनगर कालोनी के लोगों ने कालोनी में लगे टॉवर को हटाने की मांग उठाई है। इस संबंध में एक ज्ञापन भी एसडीएम सदर को दिया गया।

आनंदनगर हार्टमैन तिराहा नैनीताल रोड बरेली के प्लाट नम्बर 2 में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग करते हुए मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में स्थानीय लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुकेश सक्सेना ने बताया कि कालोनी के बीच में मोबाईल टावर 2005 से लगा हुआ है, कई बार इसका कालोनी के लोगो ने विरोध किया मगर टॉवर नहीं हटाया गया। इससे निकलने वाले रेडिएशन के कारण आसपास के घरो में चार मौते कैंसर से हो चुकी है। तीन चार मरीज अभी भी कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है, इसकी शिकायत बीते दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तब वहां से जवाब मिला कि मोबाईल टॉवर लगाने की अनुमति जिला, राज्य प्रशासन देता है। लिहाजा हमारी मांग है कि जल्द से जल्द टॉवर को कालोनी से हटाया जाए। इस दौरान देवेश दुबे, अनिल अग्रवाल , प्रवेश जैन , अवधेश आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार