बाराबंकी: जमीन को लेकर लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

बाराबंकी: जमीन को लेकर लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

बाराबंकी, अमृत विचार। जमीन खरीद फरोख्त को लेकर धोखाधड़ी के मामले बदस्तूर जारी है। ऐसे ही एक मामले में 24 लाख में तय जमीन के सौदे में क्रेता ने करीब पौने आठ लाख रुपए विक्रेता को दे दिए। बात बैनामे की चली तो क्रेता ने खतौनी का मुआयना करा लिया, तब पता चला कि विक्रेता के पास कोई जमीन ही नही है। अब रूपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग में आटा चक्की के निकट रहने वाले अविनाश प्रताप सिंह पुत्र स्व. विनोद सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसके जानने वाले बंकी निवासी हेमन्त मिश्रा से बंकी स्थित 3 हजार वर्गफिट का प्लाट 24 लाख रूपये में खरीदना तय किया। सौदा पक्का होने के बाद उसने विभिन्न माध्यमों से 5 लाख 56 हजार के अलावा बतौर बयाना 3 लाख 10 हजार रुपये नकद अपने घर पर बुलाकर दिए। हेमंत से कहा गया कि चलकर बैनामा कर दो। 

इसके दूसरे दिन उसने दी गयी खतौनी का मुआयना रजिस्ट्री आफिस व राजस्व अभिलेखागार में कराया, तब पता चला कि हेमंत के नाम कोई भी भूमि नहीं है। इस प्रकार हेमंत मिश्र ने उसके साथ जालसाजी कर अभिलेखों में हेरा फेरी करके उसका सारा पैसा हड़प लिया। जब वह हेमंत मिश्र से मिला तो खतौनी वापस लेकर उसे जान से मारने की धमकी द गई। पुलिस से शिकायत करने पर दो माह का समय लिया पर अब तक रूपया वापस नहीं किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ : सांसद लल्लू सिंह बोले, हर मैदान में युवा गोल्ड जीतने को तैयार

ताजा समाचार