पीलीभीत: हाथियों की मदद से की गई कॉबिंग, बाघ की मौजूदगी वाले क्षेत्र में पहुंची टीम...निगरानी बढ़ाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मजदूर की जान लेने वाले बाघ की धरपकड़ को अभियान शुरू कर दिया गया है। वन अफसरों के निर्देश पर पीटीआर के पशु चिकित्सक/ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट ने टीम के साथ बाघ की मौजूदगी वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान हाथियों की मदद से कॉबिंग भी की गई। फिलहाल टीम निगरानी में जुटी है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज की भैंरो बीट में बाघ हमले में बांसखेड़ा निवासी मजदूर केदारीलाल की मौत हो गई थी। घटना के बाद से वन अफसरों के निर्देश पर वन कर्मियों की टीमें लगातार बाघ पर नजर गड़ाए हुए हैं। शासन ने बाघ को रेस्क्यू करने की अनुमति मिलने के बाद वन अफसर भी बाघ की गतिविधि से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। 

वहीं, मंगलवार शाम वन अफसरों के निर्देश पर पीटीआर के पशु चिकित्सक/ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट डॉ. दक्ष गंगवार ने वन दरोगा रामभरत यादव, वनरक्षक बाबूराम, बायोलॉजिस्ट लवप्रीत सिंह के साथ माला रेंज की भैरों बीट में बाघ की मौजूदगी वाले क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान माला रेंज से तीन हाथियों को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद हाथियों की मदद से संबंधित क्षेत्र में कॉबिंग भी की गई। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाघ को रेस्क्यू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। टीम द्वारा लगातार बाघ की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए कर दिया था निर्माण

संबंधित समाचार