नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली पर लगेगा गैंगस्टर : पुलिस ने गैंग चार्ट कमिश्नर को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत  विचार। नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में कैद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर गैंग एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस उसके साथ 10 अन्य पर गैंगेस्टर लगाएगी। पुलिस के मुताबिक करैली थाने की पुलिस ने गैंग चार्ट तैयार कर पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दिया है। 

दरअसल, माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के अलावा साथी मो. असाद कालिया, आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, इमरान उर्फ गुड्डू, सैफ उर्फ मामा, अमन, कुल्लू अतीक अहमद खलेरा भाई, अली अब्बा समेत 15 अन्य के खिलाफ 2021 पांच करोड़ की रंगदारी व जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

उक्त केस माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू निवासी चकिया ने दर्ज कराया था। जिशान ने आरोप लगाया था कि अतीक के बेटे अली ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर अतीक अहमद से बात भी कराई थी। पुलिस ने इसी मामले को आधार बनाते हुए गैंग चार्ट तैयार किया है। जिस पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार