Auraiya News: बारिश से बोरवेल की कोठरी धंसी...आठ बकरियों की दबकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। अयाना थानाक्षेत्र के इकबालपुर में गुरुवार देर रात को बारिश के चलते प्रेम सिंह के खेत पर बने बोरवेल की कोठरी की जमीन धंस गई, इससे कोठरी की दीवार भर-भराकर गिर गई। इससे कोठरी में बंधी आठ बकरियां भी बोरवेल में चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से बकरियों के शव को बाहर निकलवाया।

प्रेम सिंह ने बताया कि उसने खेत में नौ साल पहले बोर करवाया था। बोर खराब हो जाने पर उसने पास में ही दूसरी बोरिंग करवा ली थी। इस बोरिंग की कोठरी में वह अपनी आठ बकरियों को बांधता था। दो दिन से हो रही बारिश का पानी पुरानी बोरिंग में जाने से वह गुरुवार रात को बैठक ले गई। इससे कोठरी जमीदोज हो गई व आठों बकरियां भी बोरवेल में चली गई।  

सूचना पर सीओ अजीतमल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जेसीबी से बकरियों के शव निकलवाना शुरू किया। बकरियों के शव बाहर निकाल लिए गए। साथ ही पशु चिकित्सक उमेश राजपूत व लेखपाल योगेंद्र कुमार को भी मौके पर बुलाया। लेखपाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि बकरियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: 14 तक तेज हवाओं के बीच रिमझिम फुहार पड़ेगी...यहां जानें- मौसम का हाल

संबंधित समाचार