Kanpur: साढ़े 4 करोड़ रुपये से शिफ्ट होंगी पाइप लाइनें, जलकल ने नगर निगम को सौंपा एस्टीमेट

Kanpur: साढ़े 4 करोड़ रुपये से शिफ्ट होंगी पाइप लाइनें, जलकल ने नगर निगम को सौंपा एस्टीमेट

कानपुर, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के द्वितीय चरण में बनने वाली गोपालन तिराहा से स्वरूप नगर थाना तक की 2650 मीटर सड़क से साढ़े 4 करोड़ रुपये से जलकल सीवर, पेयजल लाइनों को शिफ्ट करेगा। जलकल ने यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिये एस्टीमेट बना दिया है। 

सड़क के दोनों ओर 800 एमएम व्यास की 1500 मीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य, 150 एमएम व्यास की 1500 मीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने का कार्य, ग्वालिन चौराहा से गोपालन तिराहे तक 1 हजार मीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने और 500 मीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने का एस्टीमेट दिया है। जलकल के अनुसार इस कार्य में 4 करोड़ 31 लाख 39 हजार 463 रुपये खर्च होंगे। 

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, डिवाईडर, नाली, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, हॉर्टीकल्चर, स्ट्रीट लाइट के साथ ही ओवर हेड यूटीलिटी को भूमिगत किया जाना प्रस्तावित है। दूसरे चरण में चयनित 12210 मीटर की सड़क बननी है। 

यह सड़कें करीब 100 करोड़ रुपये से बनेंगीं। वहीं, सभी पांचों सड़कों से अतिक्रमण भी हटाया जाने के लिये चिन्हांकन हुआ है। अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) की टीम ने डीपीआर बनाना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डीआईजी जेल ने बंदियों की कराई तलाशी, मिलने वाली सुविधा के बारे में ली जानकारी, मचा हड़कंप

 

ताजा समाचार