Kanpur: मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय में शुरू किया शैक्षणिक सत्र, कक्षा सात की छात्रा विज्ञान रत्न से पुरस्कृत
कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से ऑनलाइन शहर के रामपुर नरूआ गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की। विद्यालय में रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों के लिए कक्षा सात की छात्र गोल्डी, सोनाक्षी, गायत्री, भौतिक, आनंद, अक्षित व प्रतीक को पुरस्कृत किया। वहीं, छात्रा गोल्डी को विज्ञान रत्न से पुरस्कृत किया, जिसने वैज्ञानिक बनने की इच्छा प्रकृट की।
विद्यालय में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद छात्र व छात्राओं से बाल विकास एंव पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कई सवाल पूछे, जिनका बच्चों ने एक दम सटीम उत्तर दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं से भविष्य में क्या बनेंगे, यह भी पूछा। छात्रा प्रांशी ने आर्मी ऑफीसर, जबकि कुछ अन्य छात्र व छात्राओं ने पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर व इंजीनियर बनने की बात कही है।
इसपर उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ने से ही सपने पूरे हो सकते है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में जानकारी दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों से विद्यालय में सभी शैक्षिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों के प्रवेश की संख्या पूछी। शिक्षकों ने बताया कि कक्षा छह व कक्षा नौ में करीब 272 छात्र-छात्राएं नव प्रवेशित है। पूर्व से करीब 76 छात्र-छात्राएं है।
इस दौरान बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर, रसूलाबाद विधायक पूनम शंखवार, शिवराजपुर ब्लाक प्रमुख शुभम् बाजपेई, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री अनिल उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सुखदेव मिश्रा, कानपुर क्षेत्र के अपर श्रमायुक्त पीकेसिंह, सहायक श्रमायुक्त रामलखन पटेल, कीर्तिवर्धन, श्रम विभाग के सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी व प्रधानाचार्या सरिता, राज्य कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा व सभी सभी शिक्षक समेत आदि लोग रहे।