अल्मोड़ा: भैंसियाछाना और धौलादेवी में 28 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा: भैंसियाछाना और धौलादेवी में 28 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिलेभर में भारी बारिश ने परेशानियां बढ़ा दी है। भारी बारिश के बीच जागेश्वर समेत धौलादेवी और भैंसियाछाना दो ब्लॉकों के दर्जनों ग्राम पंचायतों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनों में गुरुवार देर शाम कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिससे दोनों ब्लाकों की दर्जनों ग्राम पंचायतों में 28 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। शुक्रवार देर शाम किसी तरह बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।

दरअसल, इन दिनों जिले भर के कई स्थानों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही वर्षा के बीच धौलादेवी और भैंसियाछाना ब्लॉक के बिजली बहाल करने वाले तोली फीडर से निकलने वाली लाइनों में पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कई स्थानों पर पोल भी धरासायी हो गई।

इससे पूरी लाइन ब्रेक डाउन में आ गई। लाइन ब्रेक डाउन होने से गुरुवार देर रात करीब 11 बजे से जागेश्वर धाम समेत कस्बा पुनवानौला, धौलछीना, पेटशाल और सेराघाट के साथ ही दर्जनों ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खराब मौसम के चलते ऊर्जा निगम कर्मचारियों को भी लाइनों को ठीक करने में परेशानी झेलनी पड़ी। बमुश्किल शुक्रवार देर शाम तक कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं घंटों बिजली गुल होने से जहां आम उपभोक्ता परेशान रहे।


पांडेखोला के पास 11 हजार केवी लाइन में गिरा पेड़
खराब मौसम के बीच अल्मोड़ा कोसी मोटर मार्ग पर पांडेखोला के समीप 11 हजार केवी लाइन में शुक्रवार दोपहर विशालकाय पेड़ गिर गया। इससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही, कि उस समय वहां से कोई गुजर नहीं रहा था। लेकिन लाइन क्षतिग्रस्त होने से पांडेखोला, पातालदेवी क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। अवर अभियंता हरिशंकर बिनवाल ने बताया कि पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। भारी वर्षा के चलते लाइन को ठीक करने में समय लग गया।

तोली फीडर से निकलने वाली लाइनों में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। लगातार बारिश के चलते लाइन को ठीक करने में समय लग गया। कुछ स्थानों पर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
-ललित मोहन डालाकोटी, अवर अभियंता ऊर्जा निगम।