रामपुर: मासूम की तलाश में मुरादाबाद से हल्द्वानी पहुंची पुलिस, दो युवकों को पकड़ा
लापता मासूम की तलाश में जुटी है पुलिस, सीओ ने परिजनों से ली जानकारी
मसवासी, अमृत विचार। लापता हुए मासूम की तलाश में पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिले कुछ तथ्यों के आधार पर अब पुलिस मुरादाबाद से हल्द्वानी पहुंची है। शक के आधार पर पुलिस ने हल्द्वानी से दो युवकों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बिजनौर के चांदपुर निवासी मोहम्मद अरशद अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटे मोहम्मद उमेद के साथ घोसीपुरा निवासी अपने बहनोई नफीस अहमद के घर रिशतेदारी में आया था। बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे उमेद घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान ही उमेद घर के बाहर से गायब हो गया।मामले की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर उमेद की तलाश में जुट गए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उधर, मामले की सूचना मिलते ही स्वार सीओ अतुल कुमार पांडे, कोतवाल संदीप त्यागी और चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। सीओ अतुल कुमार पांडे ने परिजनों से जानकारी हासिल करते हुए ग्रामीणों से भी पूछताछ की। सीमा से सटे उत्तराखंड इलाके के गांव में भी मासूम को तलाश किया गया। सीओ अतुल कुमार पांडे ने बीती देर रात भी गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी हासिल की। हालांकि अभी तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिससे परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर बेचैनी है। मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराने को उसके मामा नफीस अहमद की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। सीओ अतुल कुमार पांडे ने बताया कि कुछ तथ्यों के आधार पर हल्द्वानी से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।