अमरोहा: दलित युवक को पीटा; पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

अमरोहा: दलित युवक को पीटा; पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। नगर क्षेत्र में दलित युवक ने तमंचा दिखाकर बंधक बनाने के बाद पीटने और पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई। युवक को पेशाब पिलाने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
  
हसनपुर नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी निजी शिक्षक विजेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके घर दो महिलाएं आई थीं और कहा था कि उनकी बेटी ने उसे सोने के कुंडल व रुपये दिए हैं। उसने इससे इनकार कर दिया। आठ सितंबर को उसे फोन करके उन्होंने अपने घर बुला लिया। 

इस दौरान कई युवक आ गए और उसके तमंचा दिखाकर बंधक बनाने के बाद मारपीट करनी शुरू कर दी। विजेंद्र का आरोप है कि उसे पेशाब भी पिलाया। किसी तरफ वह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। उसने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की। 

लेकिन कई दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। युवक से बर्बरता को लेकर दलित संगठनों में रोष फैल गया। पीड़ित का कहना है कि उसकी मदद नहीं की गई तो वह आला अफसरों से शिकायत करेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में एक बार फिर गहराया बाढ़ का संकट; उफनाई नदियां, घरों में घुसा पानी, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

 

ताजा समाचार