Kanpur News: पनकी मंदिर के बर्तन वाले कमरे में महंत के सेवादार का मिला शव...फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रथम तल पर बने बर्तन वाले कमरे में शनिवार सुबह सेवादार का शव मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेवादार के परिजनों को मामले की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पनकी के सुंदर नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया (45) पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर के सेवादार थे। जो पिछले दस वर्षों से मंदिर परिसर के प्रथम तल पर बने बर्तन वाले कमरे में ही रहकर अपने जीवन का निर्वाह कर रहे थे। शनिवार सुबह धर्मेंद्र का शव कमरे में पड़ा मिला। 

महंत कृष्णदास ने बताया कि शुक्रवार शाम परिजनों से मिलकर मंदिर लौटा धर्मेंद्र  परिसर की फर्श पर लेट गया। अन्य सेवादारों के पूछने पर तबीयत ठीक न होने की बात कह कर काम कमरे के अंदर चला गया, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- इस दिन मनाया जाएगा गणपति विसर्जन व विश्वकर्मा पूजा अनंत चतुर्दशी, जानें- पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त

संबंधित समाचार