मुंबई: अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती ने किए 'लालबागचा राजा' के दिव्य दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुंबई, अमृत विचार। जैसे ही गणपति उत्सव की बात आती है या बप्पा की बात होती है तो दिमाग में पहला नाम लालबागचा राजा का जरूर आता है। आम लोगों से लेकर नामचीन हस्तियों तक बप्पा की पूजा अर्चना का सिलसिला चलता है। इस साल भी लगातार लोग लालबागचा राजा गणपति के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

अभिनेता मुकेश जे भारती व फिल्म निर्माता मंजू भारती भी मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। जहां उन्हें बप्पा के दिव्य दर्शन हुए। लालबाग के राजा गणपति मण्डल ने अभिनेता मुकेश जे भारती व फिल्म निर्माता मंजू भारती को गणपति के चरणों का नारियल देकर उनका स्वागत किया और भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

निर्माता मंजू भारती ने कहा कि यह बहुत दिव्य दरबार है यहां नसीब से दर्शन होते हैं। ये बहुत चमत्कारी दर है। जैसे ही इनके चरणों में आते हैं तो हृदय बहुत भावुक जो जाता है ।आंखों से आंसू अपने आप आ जाते हैं। यहां सबकी प्रार्थना पूरी होती है। लालबाग के रहा का नजारा देखने लायक है । बप्पा सबकी मुरादें पूरी करें यही विनती है।अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा की आज लालबागचा राजा गणपति के दरबार में हाजरी लगाकर वह खुद को बहुत धन्य मान रहे हैं। बप्पा के चरणों से अपनी आगामी फिल्मों के लिए सफलता की प्रार्थना की है और पूरा विश्वास है बप्पा उनकी हर मनोकामना बहुत जल्द पूरा करेंगे ।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज