बरेली: राम मंदिर निर्माण के लिए वरुण अर्जुन ट्रस्ट ने दिया 10 लाख का दान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। वरुण अर्जुन ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है। इससे पूर्व इस ट्रस्ट की सहयोगी संस्था रूहेलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले श्रीराम …

अयोध्या, अमृत विचार। वरुण अर्जुन ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है। इससे पूर्व इस ट्रस्ट की सहयोगी संस्था रूहेलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 लाख रुपये का दान दिया गया था। कुल मिलाकर अब तक संस्था की ओर से 21 लाख रुपये की सहयोग राशि ट्रस्ट को सौंपी जा चुकी है।

दो दिवसीय धार्मिक दौरे पर अयोध्या पहुंचे वरुण अर्जुन ट्रस्ट के चेयरमैन और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कारसेवक पुरम में संस्थान के स्प्रिंग डेल कॉलेज बिचपुरी रोड बरेली शाखा स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा का 10 लाख रुपये का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रेसीडेंट डा. अशोक अग्रवाल और डा. अर्जुन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

वरूण अर्जुन ट्रस्ट का गठन वर्ष 2012 में किया गया था। इस ट्रस्ट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। ट्रस्ट के पास अपना 700 शैयाओं का अस्पताल भी है। जिसमें इलाज, परामर्श, भर्ती की व्यवस्था लगभग मुफ्त है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात में वरुण अर्जुन ट्रस्ट के चेयरमैन डा. केशव कुमार अग्रवाल ने राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बैंक खाता खोलने में विलंब के चलते मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि स्थानांतरित करने में विलंब हुआ था। ट्रस्ट का बैंक खाता खुलने के बाद रोहिलखंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से बरेली स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की स्प्रिंग डेल कॉलेज बिचपुरी रोड शाखा से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अयोध्या भारतीय स्टेट बैंक नया घाट खाता में इलेक्ट्रॉनिक अंतरण विधि से 11 लाख रुपये की रकम का हस्तांतरण किया गया था।

वरुण अर्जुन ट्रस्ट के चेयरमैन और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग का चेक श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया है।

संबंधित समाचार