लखीमपुर खीरी: घर के अंदर घुसकर युवक के सिर पर बांके से किया हमला
On
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी के गांव लोनपुरवा में पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक युवक की पिटाई कर दी। सिर पर बांका मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लोनपुरवा निवासी तारा देवी ने बताया कि घर के सदस्य खाना खा रहे थे। इसी बीच गांव के ही कैलाश, पृथ्वी, रामपाल और लक्ष्मी पत्नी कैलाश घर में घुस आए। उनके पुत्र धीरज की पिटाई करने लगे। आरोप है कि उसके सिर पर बांका मार दिया, जिससे धीरज लहूलुहान होकर गिर गया और बेसुध हो गया। इससे घर में चीख पुकार मच गई। शोरगुल होने पर आसपास के लोग आ गए। लोगों को आते देख हमलावर जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।