Kanpur Dehat: जिले में इस दिन भारी बारिश की आशंका...अलर्ट जारी, एडीएम ने लोगों से की यह अपील...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। जनपद में 24 व 25 सितंबर को जोरदार बारिश व बिजली गिरने की संभावना पर जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। एडीएम ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 24 व 25 सितंबर को जोरदार बारिश एवं आकाशीय विद्युत की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

लोग मौसम की जानकारी अवश्य रखें और छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने से रोकें। बारिश के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों के प्लग निकाल दें और कच्चे घर, जर्जर छत के नीचे शरण न लें। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। बारिश में तैराकी या नौकायान न करें। 

साथ ही धातु से बने छाता का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली से बचाव एवं पूर्व चेतावनी के लिए दामिनी एप का प्रयोग करें। आपदा की स्थिति होने पर आपदा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ग्रीनपार्क में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच: बढ़ेगी सी-बालकनी व स्टाल की दर्शक क्षमता, टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल जारी

 

संबंधित समाचार