Fatehpur News: ग्रामीणों ने भेड़िया को पीट पीटकर मार डाला...सो रही महिला पर हमला कर किया था घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जाफरगंज का मामला, वन विभाग ले गया शव

फतेहपुर, अमृत विचार। लगातार जंगली जानवरों का आतंक कटरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है और लोगों पर हमला कर घायल भी कर रहे हैं। भेड़ियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने एक भेड़िया को घेरकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

जाफरगंज थानाक्षेत्र के कटिलिहा गांव में बीती रात घर के बाहर सो रही महिला पर भेड़ियों के इझुंड ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग जग गए और लाठी डंडे से लैस होकर एक भेड़िया को घेरकर पीट पीटकर मार डाला। भेड़िया के हमले में घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भतीं कराया गया है। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर भेड़िया दिखने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारी रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि भेड़िया मिलने के जानकारी पर टीम को गांव भेजकर कांबिंग कराई जा रही है। मृत भेड़िया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

अभी कुछ दिन पहले बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के आसपास रात में गांव के लोगों ने भेडियों का झुंड देखा था। रात में गांव के लोग खेत जाने से डर रहे हैं। इसके पहले किशनपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में भेड़िया देखा गया था और एक भेड़िया को गांव के लोगों ने मार दिया था, जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- Kannauj News: नकली सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री का भंडाफोड़...पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, ये माल हुआ बरामद

संबंधित समाचार